तुला

28 Dec 2025 15:00:22
 

Horoscope 
 
साल का अंतिम सप्ताह और नूतन वर्ष 2026 का आगमन तुला राशि वालाें के जीवन में संतुलन, स्पष्टता और सकारात्मक बदलाव का संकेत दे रहा है. बीते समय की उलझनें धीरे-धीरे समाप्त हाेंगी और नए अवसर सामने आएंगे. यह समय साेचसमझकर निर्णय लेने और भावनात्मक स्थिरता बनाए रखने का है. संयम और धैर्य आपकाे सफलता की ओर अग्रसर करेंगे.
 
 कैरियर/बिजनेस : कार्य क्षेत्र में आपके प्रयास और सूझबूझ का परिणाम दिखाई देगा. नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए नई जिम्मेदारियाँ और पदाेन्नति के याेग हैं. व्यापार में साझेदारी या नए साैदे लाभकारी साबित हाेंगे. तकनीकी, मीडिया, कला, शिक्षा और कानूनी क्षेत्र से जुड़े लाेगाें के लिए समय अनुकूल है. जल्दबाजी से काेई अनुबंध या निर्णय न लें.
 
 रिलेशनशिप : रिश्ताें में संवाद और समझदारी बढ़ेगी. जीवनसाथी या परिवार के सदस्याें के साथ समय बिताने से संबंध मधुर हाेंगे. पुराने मतभेद सुलझ सकते हैं. नए रिश्ताें में धैर्य बनाए रखें. अविवाहित जातकाें के लिए रिश्ता बनने या प्रस्ताव आने की संभावना है. संतान से जुड़े मामलाें में संतुलन बनाए रखना आवश्यक है.
 
 हेल्थ : शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. अत्यधिक काम से थकान हाे सकती है. याेग, प्राणायाम और संतुलित आहार लाभकारी रहेगा. नींद और खानपान पर विशेष ध्यान दें.
 
 लकी डेट : 29, 30, 03
 
 कलर : आसमानी, नीला, काला
 
 लकी दिन : शनिवार, शुक्रवार, बुधवार
 
 सावधानी : जल्दबाजी और असमंजस से बचें. किसी अजनबी पर अधिक भराेसा करने से बचें.
 
 उपाय : शुक्रवार काे माता लक्ष्मी काे सफेद पुष्प अर्पित करें और ॐ श्रीं लक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें.
Powered By Sangraha 9.0