पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय राजभाषा बैठक संपन्न

28 Dec 2025 15:14:45
 
 

Railway 
 
पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक शुक्रवार, 26 दिसंबर काे चर्चगेट स्थित मुख्यालय में आयाेजित की गई. महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और तकनीकी प्रयाेग पर विशेष बल दिया गया.इस अवसर पर महाप्रबंधक ने प्रधान कार्यालय की लाेकप्रिय ई-पत्रिका ई-राजहंस के 61वें अंक का विमाेचन किया. साथ ही, रेलवे बाेर्ड के निर्देशाें के तहत आयाेजित हिंदी निबंध, वाक्, टिप्पण और प्रारूप लेखन प्रतियाेगिताओं के 19 विजेता प्रतिभागियाें काे नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. गुप्ता ने विजेताओं काे बधाई देते हुए कहा कि रेलकर्मियाें का दायित्व है कि वे अपने कार्यस्थल पर हिंदी के प्रयाेग काे प्राेत्साहित करें और भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियाेगिताओं में भी सफलता प्राप्त करें. बैठक के दाैरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सदस्याें काे उनके जीवन परिचय से अवगत कराया गया और उनकी सुप्रसिद्ध कविता गीत नया गाता हूं की संगीतमय प्रस्तुति दी गई.
Powered By Sangraha 9.0