मनरेगा काे बचाने कांग्रेस आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. यह प्रतिपादन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया. वे कांग्रेस कार्य समिति की बैठक भाग के बाद ऐलान करते हुए कहा-माेदी ने नाेटबंदी की तरह बिना चर्चा किए मनरेगा काे खत्म कर दिया है.यह देश के कराेड़ाें मजदूराें के साथधाेखा है. माेदी वन मैन शाे चला रहे हैं.पूरा फायदा 2-3 अरबपतियाें काे मिल रहा है. हम विपक्ष काे लेकर 5 जनवरी से देशव्यापी मनरेगा बचाओ आंदाेलन शुरू करेंगे. इस माैके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-पीएम माेदी काे गांधी सरनेम से द्निकत है. इस परिवार काे बेवजह परेशान किया जा रहा है.देश के संविधान का गला घाेंटा जा रहा है. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार नरेगा का नाम बदलकर ‘वीबी जी-राम- जी’ करने का विराेध कांग्रेस पार्टी सड़काें पर उतरकर करेगी. 5 जनवरी से देशभर में अभियान चलाया जाएगा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- इसका नुकसान ग्रामीण इलाकाें काे हाे रहा है. राहुल ने कहा- मनरेगा सिर्फ याेजना नहीं थी.मनरेगा राइट बेस्ड काॅन्सेप्ट था.यानी इससे देश के कराेड़ाें लाेगाें काे मिनिमम वेज (न्यूनतम आय) मिलती थी.
मनरेगा बंद करना डायरेक्ट राइट बेस्ड के काॅन्सेप्ट पर आक्रमण है. ये जाे पैसा लिया जा रहा है, वाे राज्याें से छीनकर केंद्र सरकार ले रहा है. ये पावर और फाइनेंस का कान्ट्रैक्शन है. ये फैसला सीधे पीएम हाउस से लिया गया है. दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में खड़गे ने यह भी कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया लाेकतांत्रिक अधिकाराें काे कम करने की सुनियाेजित साजिश है. घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि गरीब, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय के वाेटर्स के नाम वाेटर लिस्ट न हटें. मनरेगा काे साेनिया गांधी की टीम ने दिया था. लाखाें परिवाराें का भरण-पाेषण दिया. मनरेगा नहीं ताे लाखाें लाेग मर जाते. कांग्रेस हर हाल में मनरेगा की रक्षा करेगी. मजदूराें के अधिकाराें के लिए हम संघर्ष करेंगे.केंद्र सरकार ने बिना सलाह के मनरेगा काे खत्म किया है. मनरेगा से राष्ट्रपिता गांधी का नाम हटाना. उनका अपमान है. क्याेंकि साेनिया गांधी, मनमाेहन जी ने मनरेगा काे कानून बनाया था.