देशभर में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. यूपी-एमपी, राजस्थान समेत 22 राज्याें और केंद्र शासित प्रदेशाें में तेज ठंड और घना काेहरा हाे रहा है.माैसम विभाग के अनुसार आने वाले दाे दिनाें में ठंड और काेहरा और ज्यादा बढ़ सकता है. चंडीगढ़ उत्तर प्रदेश के 68 जिलाें में घना काेहरा छाए रहने से हालात सबसे ज्यादा खराब हाे गए हैं.कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयाेध्या समेत 27 जिलाें में शनिवार सुबह घना काेहरा छाया रहा, जिससे कई जगहाें पर विजिबिलिटी जीराे हाे गई थी.सड़काें पर कुछ मीटर आगे भी दिखाई नहीं दे रहा. प्रयागराज, देवरिया समेत कई रेलवे स्टेशनाें पर 50 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं गाेरखपुर समेत कई एयरपाेर्ट्स पर 5 फ्लाइट्स कैंसिल हैं. इधर, मध्य प्रदेश में भी ठंड ने रिकाॅर्ड ताेड़ने शुरू कर दिए हैं. प्रदेश के 25 से ज्यादा शहराें में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है.
शनिवार काे पचमढ़ी प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म हाेते ही उत्तरी ठंडी हवाओं ने सर्दी और बढ़ा दी है. 4 शहराें में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और 21 शहराें में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. माउंट आबू में पारा 1.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि फतेहपुर में 1.6 और नागाैर में 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.राजस्थान के 11 जिलाें में अगले 3-4 दिनाें तक तेज सर्दी और शीतलहर चलने की आशंका है. ग्रामीण इलाकाें में ठंडी हवाओं के कारण पाला जमना शुरू हाे गया है. शनिवार काे सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान सबसे कम, 1.6 डिग्री दर्ज हुआ. जयपुर समेत कुछ शहराें में सर्दी के इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. शनिवार सुबह से जयपुर सहित आसपास के जिलाें में बादल छाए हैं.सीकर में गुरुवार काे कई जगह बर्फ की पतली परत जम गई.