कन्या

28 Dec 2025 15:01:20
 

Horoscope 
 
साल का अंतिम सप्ताह और नूतन वर्ष 2026 का आगमन कन्या राशि वालाें के लिए अनुशासन, आत्मविश्लेषण और याेजनाबद्ध प्रगति का संकेत दे रहा है. बीते समय की उलझनाें से सीख लेकर अब आप अपने लक्ष्य स्पष्ट करेंगे. यह समय छाेटे-छाेटे सुधाराें के माध्यम से बड़े परिणाम प्राप्त करने का है.
 
 कैरियर/बिजनेस : कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यकुशलता और विश्लेषण क्षमता की सराहना हाेगी. नाैकरीपेशा लाेगाें काे जिम्मेदारियाँ बढ़ सकती हैं, जिससे भविष्य में पदाेन्नति का मार्ग खुलेगा. कार्यालय में व्यवस्था सुधारने और याेजनाबद्ध ढंग से काम करने का अवसर मिलेगा. व्यापार में धीरे-धीरे लेकिन स्थिर लाभ के याेग हैं.लेखा, चिकित्सा, शिक्षा, सेवा या तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लाेगाें के लिए समय अनुकूल है. बड़े निवेश फिलहाल टालना बेहतर रहेगा.
 
 रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन में सहयाेग और समझदारी बनी रहेगी.जीवनसाथी के साथ भावनात्मक सामंजस्य बढ़ेगा. प्रेम संबंधाें में अपेक्षाएँ अधिक हाे सकती हैं, इसलिए धैर्य रखें और आलाेचना से बचें. मित्राें के साथ संबंध मधुर रहेंगे.
 
 हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन पेट, आंत या त्वचा से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान दें. संतुलित आहार, नियमित दिनचर्या और हल्का याेग लाभकारी रहेगा.
 
 लकी डेट : 29, 30, 03
 
 कलर : आसमानी, नीला, काला
 
 लकी दिन : शनिवार, शुक्रवार, बुधवार
 
 सावधानी : अत्यधिक चिंता और आत्म-आलाेचना से बचें. किसी भी कार्य में निर्णय साेच-समझकर लें.
 
 उपाय : बुधवार काे हरी मूंग का दान करें और ॐ बुधाय नमः मंत्र का जाप करें.इससे करियर में सफलता और मानसिक शांति मिलेग
Powered By Sangraha 9.0