पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय राजभाषा बैठक संपन्न

28 Dec 2025 14:12:37
 
bfF
 
मुंबई, 27 दिसंबर (वि.प्र.)

पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक शुक्रवार, 26 दिसंबर को चर्चगेट स्थित मुख्यालय में आयोजित की गई. महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और तकनीकी प्रयोग पर विशेष बल दिया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक ने प्रधान कार्यालय की लोकप्रिय ई-पत्रिका ई-राजहंस के 61वें अंक का विमोचन किया. साथ ही, रेलवे बोर्ड के निर्देशों के तहत आयोजित हिंदी निबंध, वाक्‌‍, टिप्पण और प्रारूप लेखन प्रतियोगिताओं के 19 विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. गुप्ता ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि रेलकर्मियों का दायित्व है कि वे अपने कार्यस्थल पर हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करें और भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी सफलता प्राप्त करें. बैठक के दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सदस्यों को उनके जीवन परिचय से अवगत कराया गया और उनकी सुप्रसिद्ध कविता गीत नया गाता हूं की संगीतमय प्रस्तुति दी गई.
 
डिजिटल माध्यमों पर हिंदी का जोर
मुख्य राजभाषा अधिकारी विनीत गुप्ता ने वेिश पुस्तक दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए पुस्तकालयों को समृद्ध बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि सभी विभागों और मंडलों की वेबसाइटों पर अपलोड की जाने वाली सामग्री अनिवार्य रूप से द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होनी चाहिए. बैठक में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक कुलदीप कुमार जैन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक सहित सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. अंत में, सदस्य सचिव सुनीता अहिरे ने तिमाही प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.  
Powered By Sangraha 9.0