आरएसएस की अरण्येेशर प्रभात शाखा का विंटर स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन शुरू

29 Dec 2025 14:13:11
bfbf 

पुणे, 28 दिसंबर (आज का आनंद, न्यूज नेटवर्क)

सहकारनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अरण्येेशर प्रभात शाखा के विंटर स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन के तीसरे दिन शनिवार को मैदान पर खूब रौनक रही. इस बार दौड़ना, पीछे की ओर चलना और बॉल से गोल करना जैसी गतिविधियां हुई. दौड़ कॉम्पिटिशन में 70 साल से अयादा उम्र के कुछ सीनियर वॉलंटियर्स ने भी हिस्सा लिया. मुश्किलों की कोई कमी नहीं थी, बस जीतने की चाहत थी. दौड़ कॉम्पिटिशन में आमोद देव, अविनाश धोमकर और हर्षद कुलकर्णी ने क्रम से पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. उल्टा चलने वाले कॉम्पिटिशन में दिलीप करंबेलकर, हर्षद कुलकर्णी और प्रसाद कुलकर्णी विनर रहे. गोल पोस्ट किकिंग कॉम्पिटिशन में 36 कॉम्पिटिटर में से मधुकर सागरी अकेले विनर रहे. जब उन्होंने 25 फीट की दूरी से किक मारी तो बॉल गोल से गुजरी, जो सिर्फ 2 फीट दूर थी, तो सबने तालियां बजाईं. रविवार रेस्ट डे था. उस दिन, प्रार्थनाएं पढ़ी गईं और एथिक्स डिपार्टमेंट के कमांड्स की प्रैक्टिस की गई. सोमवार और मंगलवार को इंडिविजुअल बॉल थ्रो होगा, जबकि टीम बॉल थ्रो और रिंग होगी.कॉम्पिटिशन 31 तारीख को खत्म होगा. 
Powered By Sangraha 9.0