शिंदे से मतभेद हैं भी और नहीं भी : मुख्यमंत्री

03 Dec 2025 22:44:09
 

CM 
 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच कथित मतभेद राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बन गए हैं. दाेनाें ही नेता अपने बीच मतभेद के आराेपाें का बार-बार खंडन कर चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी यह चर्चा पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.फडणवीस ने आखिरकार इस मुद्दे पर विस्तार से जवाब दिया. लेकिन साथ ही उन्हाेंने यह भी पूछा कि अगर हमारी आम सहमति हाेती, ताे क्या हम अलगअलग पार्टियाें में हाेते? उनके इस बयान के राजनीतिक हलकाें में अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे साेमवार काे छत्रपति संभाजीनगर स्थित एक ही हाेटल में ठहरे थे. लेकिन उसके बाद भी, दाेनाें की एक- दूसरे से मुलाक़ात नहीं हुई.
 
शिंदे के तैयार हाेने से एक घंटा पहले ही फडणवीस हाेटल से निकल गए. उसके बाद शिंदे भी चले गए. इस घटना के बाद, क्या महायुति सरकार में दाे प्रमुख राजनीतिक दलाें का नेतृत्व करने वाले इन नेताओं के बीच काेई मतभेद है? यह सवाल मीडिया और राजनीतिक हलकाें में चर्चा का विषय बना हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा, मेरे और एकनाथ शिंदे के बीच काेई मतभेद नहीं है. हमारे अपने घर में भी, दाे भाइयाें के विचार थाेड़े अलग हैं. वे विचार एक जैसे नहीं हैं. दाेनाें भाई अपनी राय ज़ाेरदार तरीके से रखते हैं.
साथ ही, हम कुछ बाताें पर सहमत नहीं हाेते. अगर हम हर बात पर सहमतैं, ताे हम अलग-अलग पार्टियाें में क्याें हैं? हम एक पार्टी हैं. लेकिन हम अलगअलग पार्टियाँ हैं. व्यापक दृष्टिकाेण से, हम साथ हैं और साथ ही रहेंगे. चुनाव में कुछ चीज़ें हाेने के तुरंत बाद मतभेद जैसी काेई बात नहीं हाेती. स्थानीय निकायाें के चुनाव कार्यकर्ताओं के लिए हाेते हैं.
Powered By Sangraha 9.0