जामखेड में भाजपा ने गुंडाें काे उम्मीदवार बनाया : राेहित पवार

03 Dec 2025 22:40:25
 

jet 
 
मेरे जामखेड निर्वाचन क्षेत्र में, भाजपा ने गुंडाें, मटका- बजाने वालाें और साहूकाराें के घराें से उम्मीदवार उतारे हैं. इस वजह से इस इलाके में थाेड़ा आतंक ज़रूर है, लेकिन जनता सही फैसला लेगी, ऐसा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार गुट के विधायक राेहित पवार ने कहा. लेकिन पिछले कुछ दिनाें में चुनाव आयाेग ने सरकार की मर्ज़ी से जीआर में बदलाव किया है, ऐसा राेहित पवार का आराेप है.राेहित पवार ने कहा कि चूँकि मुख्यमंत्री समय पर उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उन्हें मतदान से एक दिन पहले यानी 1 तारीख तक सभा करने की अनुमति दी गई.
 
जहाँ भाजपा काम नहीं करती थी, वहाँ से मुख्यमंत्री काे बुलाया जा रहा था और चुनाव आयाेग काे सूचित किए जाने के बाद जीआर में बदलाव किया गया.इसमें बारामती, फलटण, इंदापुर के लिए जीआर में बदलाव किया गया.राेहित पवार ने कहा कि अगर चुनाव आयाेग इसी तरह काम करेगा, ताे लाेग साेच रहे हैं कि क्या देश में लाेकतंत्र बचेगा. आतंक का माहाैल है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी ने बड़ी मात्रा में पैसे का इस्तेमाल किया. मेरे निर्वाचन क्षेत्र में शिंदे गुट और भाजपा ने हर वाेट के लिए 5 हज़ार रुपये बाँटे. अगर इतनी बड़ी रकम बाँटकर चुनाव खेला जा रहा है, ताे यह ठीक नहीं है. ठीक है, लेकिन जनता सही फैसला लेगी.
Powered By Sangraha 9.0