अगर आप उत्तराखंड के लैंसडाउन में जा रहे हैं, ताे तारकेश्वर महादेव मंदिर जाना न भूले. देवदार के पेड़ाें से घिरा तारकेश्वर महादेव मंदिर1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह मंदिर भगवान शिव काे समर्पित है, यहां तारकासुर ने महादेव से वरदान पाने के लिए तपस्या की थी.