साहिल प्रॉपर्टीज ने घर मालिकों को दिखाई भविष्य की पहली झलक

03 Dec 2025 14:25:56

bfbfg
हिंजवड़ी, 2 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

साहिल प्रॉपर्टीज के ड्रीम प्रीव्यू इवेंट ने हाल ही में घर के मालिकों को बेहतर जिंदगी के भविष्य की पहली झलक दिखाई. हिंजवड़ी में स्थित सिटी लाइफ प्रोजेक्ट में आयोजित इस विशेष इवेंट में ग्राहकों को हर कोने में बारीक डिटेलिंग, प्रीमियम फिनिश और सोच-समझकर बनाई गई जगहें दिखाई गईं, जो साहिल के डिजाइन के उच्चतम मानक दर्शाती हैं.  
 
ITrend ड्रीम प्रीव्यू अनुभव के पीछे की सोच पर कायम रहते हुए, यह इवेंट एक रेगुलर साइट विजिट से कहीं आगे निकल गया, जिससे परिवारों को ध्यान से चुने गए सैंपल घर का एक करीबी वॉकथ्रू देखने व अनुभव करने को मिला. बताया गया कि प्रीव्यू रलोर भविष्य के घर के मालिकों के अनुभव के लिए पजेशन से एक साल पहले तैयार था. मेहमानों को उनके भविष्य के घरों की सोची हुई लाइफस्टाइल के बारे में बताया गया, जिससे वे आखिरी पजेशन से बहुत पहले ही माहौल, स्केल और आराम का अनुभव कर सकें. इस ग्राहक केंद्रित पहल ने साहिल प्रॉपर्टीज की ट्रांसपेरेंसी, इनोवेशन और घर खरीदने के पूरे सफर में सार्थक जुड़ाव बनाने के कमिटमेंट को पक्का किया. इसके अलावा, रेरा में निर्देशित प्रोजेक्ट पूरा होने की तारीख से 1 साल पहले ITrend CityLife की डिलिवरी के साथ साहिल प्रॉपर्टीज ने एक ऐसे ट्रेलरलेजर के तौर पर अपनी पहचान मजबूत की है, जो मॉडर्न जिंदगी को बेहतर बनाने वाले अनुभव देता है.  
 
वेस्टर्न कॉरिडोर में पहचान बना रहा साहिल प्रॉपर्टीज
डिटेलिंग पर अपने जबरदस्त ध्यान और कस्टमर सैटिस्फैक्शन के कमिटमेंट के साथ, साहिल प्रॉपर्टीज तेजी से पुणे के सबअर्बन इलाके के वेस्टर्न कॉरिडोर में अपनी पहचान बना रहा है. चल रहे प्रोजेक्ट्स में हिंजवड़ी फेज-3, बाणेर एनेक्स, हिंजवड़ी फेज-1, ताथवड़े और चिंचवड़ जैसी खास लोकेशंस मिल हैं.  
Powered By Sangraha 9.0