लाेकसभा में SIR पर 9 दिसंबर काे चर्चा हाेगी

03 Dec 2025 22:48:41
 
 
 

SIR 
मंगलवार काे दाेनाें सदनाें में हुए भारी हंगामे के बाद आखिरकार सरकार और विपक्ष के बीच ‘एसआईआर’ पर चर्चा हेतु सहमति बन गई. विश्वस्त सूत्राें से पता चला है कि एसआईआर पर यह चर्चा मंगलवार, 9 दिसंबर काे लाेकसभा में हाेगी.गाैरतलब है कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे हाेने पर सदन में 8 दिसंबर काे चर्चा का प्रस्ताव रखा गया है. पहले सत्र के दूसरे दिन यानि मंगलवार काे भी विपक्ष ने दाेनाें सदनाें में सरकार विराेधी नारे लगाकर भारी हंगामा किया. ‘वाेट चाेरगद्दी छाेड़’ जैसे नाराें के साथ सरकार पर लाेकतंत्र की हत्या का आराेप लगाया.स्पीकर ओम बिरला द्वारा बार-बार आग्रह किए जाने के बाद विपक्ष ने उनकी एक नहीं सुनी और हंगामा जारी रखा. हंगामे काे देखते हुए राज्यसभा और लाेकसभा की कार्रवाई काे दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया.लाेकसभा में मंगलवार काे मतदाता सूचियाें की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पर चर्चा कराने की मांग पर विपक्ष के हंगामे के कारण काेई कामकाज नहीं हुआ और सदन कीकार्रवाई दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी.
 
दाे बार स्थगन के बाद सदन की कार्रवाई शुरू हाेते ही विपक्षी सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. इस दाैरान पीठासीन अधिकारी दिलीप सैकिया ने कहा कि सदन चर्चा के लिए है जाे भी मुद्दा है.उस पर चर्चा करायी जायेगी और आपकाे इसमें हिस्सा लेने के लिए माैका भी मिलेगा. उन्हाेंने कहा कि देश की जनता सदन की कार्यवाही काे देख रही है. आप जिम्मेदार विपक्ष हैं, इसलिए अपने स्थान पर बैठें और सदन काे चलाने में सहयाेग करें. यह तरीका जनता पसंद नहीं करती है. आप लाेग बार-बार सुनियाेजित तरीके से सदन काे बाधित कर रहे हैं.सैकिया ने कहा कि एसआईआर के मुद्दे पर हंगामा किया जा रहा हैं जबकि बिहार में एसआईआर हुआ और आपने परिणाम देखा. बिहार की जनता ने एसआईआर का समर्थन किया है. पीठासीन अधिकारी के बार-बार आग्रह करने के बावजूद विपक्षी सदस्याें का हंगामा नहीं रूका, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी.
 
इससे पहले एक बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे शुरू हाेते ही विपक्षी सदस्याें ने एसआईआर के मुद्दे पर फिर शाेरगुल शुरू कर दिया. पीठासीन पी सी माेहन ने हंगामे के दाैरान ही जरूरी कागजात सदन के पटल पर रखवाये. इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार चुनाव सुधाराें समेत सभी मुद्दाें पर नियमाें के अनुसार चर्चा कराने के लिए तैयार है. वह विपक्षी दलाें के नेताओं के संपर्क में हैं, उन्हें बातचीत के लिए बुलाया गया है. विपक्षी दलाें के नेताओं से बातचीत करके इसका काेई रास्ता निकाला जायेगा, इसलिए विपक्षी सदस्याें काे अपने-अपने स्थान पर जाकर सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलने देने में सहयाेग करना चाहिए.
Powered By Sangraha 9.0