आईपीएल 2026 की नीलामी में शामिल नहीं हाेंगे ऑलराउंडर मैक्सवेल और माेईन अली

03 Dec 2025 22:24:12
 

ss 
 
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लैंड के बल्लेबाज माेईन अली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की नीलामी में भाग नहीं लेंगे.ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैक्सवेल ने साेशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पाेस्ट के जरिए जानकारी साझा की है कि वह आईपीएल 2026 की नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि उन्हाेंने नीलामी से बाहर हाेने का कारण नहीं बताया है.मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल में कई अविस्मरणीय सीजन के बाद इस साल नीलामी में मैंने अपना नाम नहीं डालने का फैसला किया है. यह मेरे लिए एक बड़ा निर्णय है और इस लीग ने मुझे जाे कुछ भी दिया, उसके लिए मैं बहुत आभार के साथ यह फैसला ले रहा हूं.उन्हाेंने कहा कि आईपीएल ने मुझे एक क्रिकेटर और इंसान के रूप में गढ़ने में मेरी मदद की है. मैं बेहद साैभाग्यशाली रहा हूं कि मुझे विश्वस्तरीय खिलाड़ियाें के साथ खेलने और बड़ी फ्रेंचाइजियाें का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. इसके साथ ही उन प्रशंसकाें के सामने प्रदर्शन करने का माैका मिला है जिनका जुनून अद्वितीय है.भारत की चुनाैती, यादें और ऊर्जा हमेशा मेरे साथ रहेंगी.
Powered By Sangraha 9.0