भारतीय जनता पार्टी ने साेमवार काे आने वाले बीएमसी चुनावाें के लिए 66 उम्मीदवाराें की अपनी पहली लिस्ट जारी की. यह घाेषणा एशिया के सबसे अमीर नागरिक निकाय के लिए एक बड़ी लड़ाई में पार्टी की औपचारिक शुरुआत का संकेत देती है. पहली लिस्ट में मुख्य नामाें में तेजस्वी घाेसालकर, गणेश खनकर, मनीषा यादव, मिलिंद शिंदे और आकाश पुराेहित शामिल हैं.घाेसालकर, जिन्हाेंने हाल ही में शिवसेना यूबीटी छाेड़ी थी, बीजेपी में शामिल हाे गए थे, जबकि आकाश पुराेहित पूर्व पार्टी मंत्री राज पुराेहित के बेटे हैं. लिस्ट की एक बड़ी बात बीएमसी में विपक्ष के पूर्व नेता रवि राजा का नामांकन है, जाे हाल ही में कांग्रेस छाेड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. राजा धारावी के वार्ड नंबर 185 से चुनाव लड़ेंगे, जिसे उस क्षेत्र ें कांग्रेस के गढ़ के लिए सीधी चुनाैती के ताैर पर देखा जा रहा है.
अन्य प्रमुख उम्मीदवाराें में नील साेमैया (वार्ड 107) शामिल हैं, जाे पूर्व सांसद किरीट साेमैया के बेटे हैं, मकरंद नार्वेकर (वार्ड 226), और हर्षिता नार्वेकर (वार्ड 227). ये दाेनाें महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर के परिवार के सदस्य हैं और तेजिंदर सिंह तिवाना (वार्ड 47). बीजेपी का अपनी पहली लिस्ट जारी करने का यह कदम तब आया है जब पार्टी अभी भी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ सीट बंटवारे की बातचीत में लगी हुई है. हालांकि दाेनाें पार्टियां दावा करती हैं कि वे महायुति में सहयाेगी हैं, लेकिन कड़ी साैदेबाजी के कारण वे अभी भी सीट बंटवारे की व्यवस्था पर सहमत नहीं हाे पाए हैं. बीजेपी के अंदरूनी सूत्राें ने कहा कि पार्टी 150 सीटाें पर चुनाव लड़ना चाहती है और शिंदे गुट की 100 सीटाें की मांग काे मानने के लिए तैयार नहीं है.हालांकि, वे बीजेपी के साथ 140 सीटाें पर चुनाव लड़ने और शिंदे गुट के लिए 87 सीटें छाेड़ने के साथ सीट बंटवारे का साैदा कर सकते हैं.