79,000 कराेड़ के रक्षा साैदाें काे मंजूरी

30 Dec 2025 21:55:51
 
 

defence 
 
अब सेना की ताकत बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा 79,000 कराेड़ रुपये के रक्षा साैदाें काे मंजूरी दी गयी है, राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. साथ ही बढ़ रहीं चुनाैतियाें से निपटने के लिए तीनाें सेनाओं काे अत्याधुनिक बनाया जायेगा.इसके लिए हथियार खरीदे जायेंगे. लड़ाकू हेलीकाॅप्टर्स, मिसाइल, पिनाक राॅकेटाें काे अपग्रेड किया जायेगा.सरकार ने सशस्त्रबलाें की क्षमता बढ़ाने के लिए 79,000 कराेड़ रुपये के रक्षा खरीद साैदाें के प्रस्तावाें काे मंजूरी दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में साेमवार काे हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में तीनाें सेनाओं के लिए आवश्यकता के आधार पर खरीद के इन प्रस्तावाें काे मंजूरी दी गई.
 
वायु सेना के लिए ऑटाेमैटिक टेक-ऑफ लैंडिंग रिकाॅर्डिंग सिस्टम, अस्त्र मार्क मिसाइलें, फुल मिशन सिम्युलेटर तथा स्पाइस-1000 लाॅन्ग रेंज गाइडेंस किट्स आदि की खरीद काे आवश्यकता की स्वीकृति दी गई. लाॅयटर म्यूनिशन का उपयाेग सामरिक लक्ष्याें पर सटीक प्रहार के लिए किया जाता है, जबकि लाे लेवल लाइट वेट रडार छाेटे आकार की, कम ऊंचाई पर उड़ने वाली मानवरहित हवाई प्रणालियाें का पता लगाने और उनका पीछा करने में सक्षम हाेते हैं. लंबी दूरी के निर्दे शित राॅकेट पिनाका मल्टीपल लांच राकेट प्रणाली की मारक क्षमता और सटीकता काे बढ़ाएंगे, जिससे लक्ष्याें पर प्रभावी प्रहार संभव हाेगा. उन्नत रेंज वाला इंटीग्रेटेड ड्राेन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम मार्क सामरिक युद्ध क्षेत्र और हिन्टरलैंड में भारतीय सेना की महत्वपूर्ण परिसंपत्तियाें की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.
 
Powered By Sangraha 9.0