मुंबई में एनसीपी शरद पवार गुट की राखी जाधव भाजपा में शामिल

30 Dec 2025 22:55:36
 
 
NCP
 
आगामी मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावाें से ठीक पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) काे मुंबई में एक बड़ा रणनीतिक आघात लगा है.पार्टी की मुंबई जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राखी जाधव ने आधिकारिक ताैर पर भाजपा का दामन थाम लिया. मुंबई में पार्टी के अस्तित्व के लिए वर्षाें से संघर्ष कर रहीं जाधव की रवानगी काे शरद पवार गुट के लिए एक बड़ी संगठनात्मक क्षति माना जा रहा है. सीट आवंटन और अजीत पवार गुट का निर्देश बनी वजह जाधव की नाराजगी का मुख्य कारण महाविकास आघाड़ी में शरद पवार गुट काे मिलने वाली बेहद कम सीटें (5 से 10) बताई जा रही हैं.उम्मीदवाराें काे सीधे अजीत पवार गुट से चुनाव लड़ने के कथित निर्देश ने आग में घी का काम किया. राखी जाधव ने सवाल उठाया कि अपने वफादार कार्यकर्ताओं काे दूसरी पार्टी में क्याें भेजा जा रहा है.विकास के लिए भाजपा का साथ घाटकाेपर पूर्व के विधायक पराग शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हाेने के बाद जाधव ने कहा, यह निर्णय मेरे निर्वाचन क्षेत्र के विकास और मुंबई के हित में है.
Powered By Sangraha 9.0