16 वर्षीय छात्र का कविता संग्रह ‌‘स्कूलबैग ऑफ पोएम्स' लांच

30 Dec 2025 14:21:41
nmgfnm
कोथरुड, 29 दिसंबर (आ.प्र.)

सोलह वर्षीय छात्र अथर्व कशेलकर के पहले कविता संग्रह मस्कूलबैग ऑफ पोएम्सफ का विमोचन शनिवार (27 दिसंबर) को पुण्याई सभागृह (कोथरुड) में किया गया. एकेपी पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में 2017 से 2025 के बीच लिखी गई 41 कविताएं शामिल हैं, जो अथर्व के बचपन से किशोरावस्था तक के सफर को दर्शाती हैं. विखे पाटिल मेमोरियल स्कूल (वीपीएमएस) के 10वीं कक्षा के छात्र अथर्व ने सात साल की उम्र में ही कविताएं लिखना शुरू कर दिया था. उनकी कविताएं स्कूली जीवन, यात्रा, लोगों और रोजमर्रा के अनुभवों से प्रेरित हैं, जिनमें मासूमियत, सकारात्मकता और हास्य का समावेश है. मुख्य अतिथि चारुहास पंडित (प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट और कलाकार) ने साधारण क्षणों को सार्थक कविता में बदलने की अथर्व की क्षमता की सराहना की और पुस्तक को एक युवा प्रतिभा के लिए एक सुंदर शुरुआत बताया. वहीं विशिष्ट अतिथि सुश्री कीर्ति कस्तुरे (हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका) ने संगीत के प्रति अथर्व के समर्पण को रेखांकित किया. सुश्री मृणालिनी राव (शिक्षिका, वीपीएमएस) ने अथर्व की निष्ठा और सर्वांगीण उत्कृष्टता की प्रशंसा की. इस कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों, शिक्षकों और शुभचिंतकों सहित लगभग 150 अतिथि उपस्थित थे. बताया गया कि ‌‘स्कूलबैग ऑफ पोएम्स' एकेपी पब्लिशर्स और अमेजॉन पर उपलब्ध है. अथर्व कशेलकर पुणे के एक 16 वर्षीय कवि, हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक और एथलीट हैं. 
Powered By Sangraha 9.0