सीए पर आर्थिक स्वास्थ्य काे बनाए रखने की जिम्मेदारी

31 Dec 2025 14:13:19
 
dfnbg
 
 
बाणेर, 30 दिसंबर (आ. प्र.)

समाज का शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रखने में जहां डॉक्टरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, वहीं देश के आर्थिक स्वास्थ्य को बनाए रखने की जिम्मेदारी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) पर होती है. सीए अर्थव्यवस्था के डॉक्टर हैं. अब आप एक सीए के रूप में इस जिम्मेदारी को निभाने जा रहे हैं. अतः इसे ध्यान में रखते हुए नैतिकता, कौशल विकास और उन्नत तकनीक को अपनाकर नई चीजें सीखते रहें और अपने करियर को समृद्ध बनाएं, ऐसे विचार सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की प्रधान निदेशिका डॉ. विद्या येरवडेकर ने रखे. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिय नई दिल्ली और आईसीएआई पुणे शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दीक्षांत समारोह में डॉ. येरवडेकर बोल रही थीं. बाणेर के बंटारा भवन में आयोजित इस समारोह में IC I केंद्रीय समिति के सदस्य एवं मुख्य समन्वयक सीए चंद्रशेखर चितले, उपाध्यक्ष सीए प्रणव आपटे, सचिव सीए निलेश येवलेकर, कोषाध्यक्ष सीए नेहा फड़के, और कार्यकारिणी सदस्य सीए ऋषिकेश बडवे आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में कुल 1400 विद्यार्थियों को सीए की सदस्यता देते हुए उपाधि प्रदान की गई. समन्वयक सीए उमेश शर्मा ने सलाह दी कि फॉरेंसिक ऑडिट, जीएसटी और डेटा एनालिटिक्स जैसे नए क्षेत्रों में निरंतर कौशल बढ़ाते रहें. पेशेवर अनुशासन, नैतिक आचार संहिता और सामाजिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता देना आवश्यक है. कार्यक्रम का प्रास्ताविक पुणे शाखा के अध्यक्ष सीए सचिन मिणियार ने किया. इस अवसर पर सभी नव-नियुक्त सीए स्नातकों ने पेशेवर आचार संहिता के पालन की शपथ ली. साथ ही, मेधावी और रैंक प्राप्त विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सीए प्रणव मंत्री ने किया और आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय समिति सदस्य सीए अभिषेक धामणे ने किया.  
Powered By Sangraha 9.0