श्रेया और समरजीत परिणय बंधन में बंधे

31 Dec 2025 14:31:13
 
bdgng

 चि. सौ. कां. श्रेया - चि. समरजीत

बावधन, 30 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे-औंध निवासी प्रतिष्ठित उद्यमी श्री चंद्रसेन रामचंद्र घाटगे व श्रीमती रश्मि के सुपुत्र चि. समरजीत का शुभविवाह औंध निवासी ही प्रतिष्ठित उद्यमी श्री गिरीश अशोक पवार व श्रीमती स्मिता की सुपुत्री चि. सौ. कां. श्रेया के साथ सोमवार 29 दिसंबर की शाम को यहां बावधन स्थित ऑक्फोर्ड गोल्फ रिसॉर्ट के जाजू बैक्वेटस्‌‍ एंड लॉन्स में आयोजित शानदार समारोह में धूमधाम से संपन्न हुआ. नवदम्पति को शुभाशीर्वाद देने पुणे शहर के उद्योग, व्यापार, सामाजिक, राजनैतिक तथा प्रशासनिक क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0