वाकड़, 30 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) शहर के पिंपले निलख के विशाल नगर स्थित इस्कॉन भक्ति सेंटर फॉर एजुकेशन एंड कल्चर (इस्कॉन बीसीईसी) द्वारा नववर्ष के पावन अवसर पर 1 जनवरी से 7 जनवरी 2026 तक वार्षिक श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. पिछले तीन वर्षों से नववर्ष का शुभारंभ आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ करने की यह सुंदर परंपरा निरंतर जारी है. इस सात दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान में सुप्रसिद्ध कथा व्यास परम श्रद्धेय सर्वभौम प्रभु (इस्कॉन वृंदावन) अपने श्रीमुख से श्रीमद् भागवत महापुराण की अमृत वर्षा करेंगे. इस वर्ष कथा का मुख्य विषय हरिनाम की महिमा (हरिनाम माहात्मय भागवत पुराण के छटवें स्कंध अजामिल उपाख्यान पर आधारित रखा गया है, जिसके माध्यम से भक्तों को नाम-संकीर्तन और भक्ति की महिमा से अवगत कराया जाएगा. यह आयोजन प्रतिदिन सायंकाल 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक चलेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्य कीर्तन से होगा, जिसके पश्चात भागवत कथा और अंत में सभी उपस्थित भक्तों के लिए महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.