पुणे, 30 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पुणे समाचार पत्र विक्रेता संघ का 41वां वर्धापन दिवस मंगलवार 30 दिसंबर को नारायण पेठ स्थित संघ के कार्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर ‘संध्यानंद' और दै.‘आज का आनंद' के संपादक आनंद अग्रवाल ने पुणे समाचारपत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष विजय पारगे को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष दत्तात्रय पिसे, कार्याध्यक्ष अनंता भिकुले, सचिव अरुण निवंगुणे, कोषाध्यक्ष संदीप शिंदे, सह कार्याध्यक्ष वैगनाथ काले, सह कोषाध्यक्ष शाम धायगावे, न्यासी यशवंत वादवणे, न्यासी सोमनाथ शिर्के, विभाग प्रमुख अनिल शिंदे, बबलू लोहार, महेश मेटे, दांगट एजेंसी के धनंजय लेंडे, अरविंद हांडे तथा आज का आनंद के महेश येनपुरे उपस्थित थे.इस अवसर पर पुणे के सभी विभागों में पेड़े वितरित किए गए और केक काटकर वर्धापन दिवस मनाया गया.कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष विजय पारगे ने सभी समाचार पत्र विक्रेताओं और प्रेस प्रबंधकों को वर्धापन दिवस तथा नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.