पश्चिम रेलवे ने वंदे भारत से विंटेज स्टीम लोको तक का सफर दर्शाता वर्ष 2026 का कैलेंडर लॉन्च किया

31 Dec 2025 14:00:56
 
1132
मुंबई, 30 दिसंबर (वि.प्र.)
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने आगामी नववर्ष के उपलक्ष्य में वर्ष 2026 के लिए आधिकारिक वॉल और टेबल कैलेंडर का विमोचन किया. चर्चगेट स्थित मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन की गौरवशाली विरासत और आधुनिक उपलब्धियों को कलात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार, इस वर्ष के वॉल कैलेंडर का विषय. वंदे मातरम्‌‍ राष्ट्रीय गौरव और गौरवगाथा के 150 वर्ष रखा गया है. तिरंगे के सजीव रंगों में रंगा यह कैलेंडर पश्चिम रेलवे की परिवर्तनशील यात्रा को दर्शाता है. इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस, आधुनिक विद्युत इंजन और उन्नत यात्री सुविधाओं (एस्केलेटर व बेहतर स्टेशन संरचना) के आकर्षक चित्र शामिल हैं, जो वेिशस्तरीय रेल सेवाएं प्रदान करने के रेलवे के संकल्प को दोहराते हैं.
 
इतिहास के पन्नों से गुजरती रेलगाड़ियाँ
वहीं, टेबल कैलेंडर को लोकोमोटिव्स ऑन पेडेस्टल विषय पर आधारित किया गया है. यह भारतीय रेल की विरासत को एक भावनात्मक श्रद्धांजलि है, जिसमें पश्चिम रेलवे द्वारा संरक्षित विंटेज भाप इंजनों (स्टीम इंजन) के दुर्लभ चित्र शामिल हैं. जहाँ एक ओर यात्री आज अमृत भारत और नमो भारत जैसी ट्रेनों का आनंद ले रहे हैं, वहीं ये कैलेंडर रेल यात्रा के उस दौर की याद दिलाता है जब भाप इंजनों की सीटी राष्ट्रीय प्रगति की प्रतीक थी. विमोचन के अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.  
Powered By Sangraha 9.0