रामकृष्णन चंदर एलआईसी के प्रबंध निदेशक नियुक्त

04 Dec 2025 14:14:03
 

hfmhg 
 
मुंबई, 3 दिसंबर (आ. प्र.)

रामकृष्णन चंदर को जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में 1 दिसंबर 2025 से नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति भारत सरकार की अधिसूचना के बाद हुई है, जो निगम के भीतर एक महत्वपूर्ण नेतृत्व परिवर्तन को दर्शाती है. चंदर पहले एलआईसी में कार्यकारी निदेशक (निवेश फ्रंट ऑफिस) और मुख्य निवेश अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. अब वह प्रबंध निदेशक के रूप में 2,05,400 से 2,24,400 के वेतनमान पर कार्य करेंगे. उनका कार्यकाल 30 सितंबर 2027 तक या अगले आदेश तक जो भी पहले हो मान्य रहेगा. उन्होंने अपनी पिछली भूमिका से इस्तीफा देकर यह पद संभाला है. 1990 में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में करियर शुरू करने के बाद, उन्होंने 35 वर्षों में विपणन और प्रशासन दोनों क्षेत्रों में महत्वपूर्ण अनुभव अर्जित किया है. उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक (विपणन) और क्षेत्रीय प्रबंधक शामिल हैं. उन्होंने एलआईसी की रणनीतिक व्यापार इकाईअंतरराष्ट्रीय संचालन का भी नेतृत्व किया, जिससे उनके नेतृत्व कौशल की व्यापकता स्पष्ट होती है.  
Powered By Sangraha 9.0