गृह मंत्रालय ने मंगलवार काे लाेकसभा काे बताया कि जनगणना 2027 की प्रक्रिया दाे स्टेज में हाेगी, जिसकी शुरुआत 2026 में घराें की लिस्टिंग और घराें का डेटा इकट्ठा करने से हाेगी. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक सवाल के लिखित जवाब में विवरण देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पहले चरण में आवास गणना और दूसरे चरण में आबादी की गणना की जाएगी. पहला फेज अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच 30 दिन में पूरा हाेगा. इसके लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश टाइमलाइन तय करेंगे. दूसरा फेज जिसमें आबादी की गिनती हाेगी, वह फरवरी 2027 में हाेगा.