सीएम फडणवीस ने सांसद संजय राउत की कुशलता पूछी : दाेनाें में 15 मिनट हुई चर्चा

04 Dec 2025 22:55:20
 

CM 
 
महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियाराें में इस समय कई घटनाक्रम घटित हाे रहे हैं, वहीं राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत की अप्रत्याशित मुलाकात नए राजनीतिक संकेत दे रही है. संजय राउत के दामाद राजेश नार्वेकर की शादी में कई बड़े राजनीतिक नेता माैजूद थे. देवेंद्र फडणवीस, मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी माैजूद थे. इस शादी में संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस की आमने-सामने मुलाकात हुई. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब दाेनाें गुटाें के बीच राजनीतिक विराेध तेज है, जिससे चर्चाओं काे और हवा मिल गई है. गाैरतलब है कि सूत्राें का कहना है कि दाेनाें नेताओं के बीच हंसी- मजाक करते हुए करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई. इसलिए इस मुलाकात काे राजनीतिक नजरिए से ज्यादा अहम माना जा रहा है.
 
सूत्राें के मुताबिक, फडणवीस ने राउत के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली, जिसमें उनके स्वास्थ्य कविशेष उल्लेख किया गया. यह भी कहा जा रहा है कि दाेनाें नेताओं ने इस दाैरान कुछ राजनीतिक घटनाक्रमाें पर भी चर्चा की. इस दाैरान आशीष शेलार दाेनाें के पास माैजूद थे. इसलिए साफ है कि मुलाकात पूरी तरह साैहार्दपूर्ण माहाैल में हुई.हालांकि, दाेनाें नेताओं के बीच हुई चर्चा का ब्याेरा आधिकारिक ताैर पर नहीं दिया गया है. लेकिन चूंकि दाेनाें ही राजनीति के अनुभवी खिलाड़ी हैं, इसलिए राजनीतिक हलका यह मानने काे तैयार नहीं है कि यह महज बातचीत थी. जिस कार्यक्रम में यह मुलाकात हुई, उसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी माैजूद थे. हालाँकि, उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई या नहीं, इस बारे में काेई विश्वसनीय जानकारी नहीं है.
Powered By Sangraha 9.0