जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के राजपूत बस्ती, मस्जिद माेहल्ला और 5 नंबर सहित कई इलाकाें में तेज दुर्गंध के साथ जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप मच गया है. लगभग एक हजार की आबादी वाले इन इलाकाें में दाे दर्जन से अधिक लाेग बीमार हाे गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना मिलने पर जांच टीम ने प्रभावित इलाकाें का दाैरा किया. टीम में बीसीसीएल के सेफ्टी ऑफिसर, केंदुआडीह थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी गैस डिटेक्टर मशीन के साथ माैके पर पहुंचे हैं. प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया गया कि थाना के समीप स्थित जीएम गेस्ट हाउस के समीप झाड़ियाें के आसपास से गैस का रिसाव हाे रहा है. हालांकि गैस का प्रकार और रिसाव का सटीक स्राेत स्पष्ट नहीं हाे पाया है.
इस संबंध में कुसुंडा के एरिया सेफ्टी ऑफिसर तुषारकांत ने बताया कि क्षेत्र के आसपास की जगहाें में गैस रिसाव हाेने की आशंका है. गैस रिसाव का प्रतिशत अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन गैस की दुर्गंध काफी ज्यादा है. इस संबंध में उच्च अधिकारियाें काे जानकारी दे दी गई है. गैस का रिसाव बंद करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. वहीं बीसीसीएल एजेंट लखन लाल बरनवाल ने कहा कि गैस रिसाव का लाेकेशन ट्रेस करने के प्रयास जारी हैं. जैसे ही स्राेत मिलेगा, उसे भरने का काम शुरू कर दिया जाएगा. डिटेक्टर मशीन से जांच चल रही है. वहीं, स्थानीय लाेगाें ने सिरदर्द, उल्टी और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या बतायी है. लाेगाें ने कहा कि गैस रिसाव के कारण कई लाेग बीमार हाे गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.