केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने संसद में स्पष्ट किया है कि महाराष्ट्र सरकार काे भारी बारिश से प्रभावित लाेगाें काे केंद्रीय सहायता पर अभी तक काेई रिपाेर्ट नहीं मिली है. इससे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हाे गई हैं. विपक्ष ने इस मामले में सरकार की आलाेचना की है और गुस्से से सवाल उठाया है कि क्या यह सरकार है या काेई रजाकार जाे किसानाें की जान के खिलाफ खड़ा हाे गया है? विपक्ष ने यह भी आराेप लगाया है कि राज्य सरकार इस मामले में किसानाें का मज़ाक उड़ा रही है.राज्य सरकार ने भारी बारिश से हुए नुकसान की रिपाेर्ट केंद्र काे भेजने और जल्द से जल्द केंद्र से मदद दिलाने की काेशिश शुरू करने का वादा किया था. लेकिन अब केंद्रीय कृषि मंत्री ने संसद में बाेलते हुए स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार से अभी तक ऐसी काेई रिपाेर्ट नहीं मिली है. इससे सरकार के लिए मुश्किल खड़ी हाे गई है.