आबेदा पी. इनामदार बनेीं एम.सी.ई. सोसायटी की अध्यक्ष; नई कार्यकारिणी का हुआ चुनाव

05 Dec 2025 14:17:18

bfbfd 
 
कैम्प, 4 दिसंबर (आ.प्र.)

महाराष्ट्र कॉस्मोपॉलिटन एजुकेशन सोसायटी (कैम्प, पुणे) की अध्यक्ष के रूप में श्रीमती आबेदा पी. इनामदार का सर्वसम्मति से चयन किया गया है. बुधवार (3 दिसंबर) को आयोजित विशेष बैठक में सोसायटी के गवर्निंग बोर्ड ने यह प्रस्ताव मंजूर किया. सोसायटी के चुनाव में उनके नेतृत्व में खड़ा किया गया पैनल निर्वाचित हुआ. नई कार्यकारिणी में मुजफ्फर शेख (उपाध्यक्ष), इरफान शेख (सचिव), इफ्तेकार पी. इनामदार (सहसचिव) और हाजी अब्दुल कदीर कुरैशी को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया. गौरतलब है कि श्रीमती आबेदा पी. इनामदार को अनुभवी नेतृत्व, दूरदृष्टि और एम.सी.ई. सोसायटी के मूल्यों व ध्येयों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का समृद्ध अनुभव प्राप्त है. शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामाजिक उन्नति के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है. इस अवसर पर अपेक्षा व्यक्त की गई की उनके नेतृत्व में सोसायटी नए पड़ावों और प्रगति के नए मानदंडों की ओर अग्रसर होगी.  
Powered By Sangraha 9.0