विवेक विद्यालय में बुर्का प्रतिबंध के विराेध में छात्राओं की भूख हड़ताल

05 Dec 2025 23:37:17
 
 
thoughts
 
गाेरेगांव स्थित विवेक विद्यालय और जूनियर काॅलेज में उस समय विवाद खड़ा हाे गया जब प्रबंधन ने कक्षाओं के अंदर बुर्का और नकाब पहनने पर प्रतिबंध लगाने वाला ड्रेस काेड लागू कर दिया. इसी शैक्षणिक वर्ष में लागू किए गए इस नियम से छात्राओं में आक्राेश फैल गया है, जिसके चलते गुरुवार काे छात्राओं के एक समूह ने भूख हड़ताल कर दी. एआईएमआईएम महिला विंग की उपाध्यक्ष जहाँआरा शेख ने भी आंदाेलनकारी छात्राओं के साथ मिलकर अपना समर्थन जताया और काॅलेज से इस अन्यायपूर्ण और भेदभावपूर्ण आदेश काे वापस लेने का आग्रह किया. प्रदर्शनकारियाें ने मांग की कि प्रशासन बुर्का पहनने के उनके अधिकार काे बहाल करे, जिसकी अनुमति वर्षाें से परिसर में दी जाती रही है.
 
Powered By Sangraha 9.0