किसानाें काे दुर्घटना सुरक्षा आश्रय याेजना का ऑनलाइन मिलेगा लाभ; महाडीबीटी पाेर्टल पर कर सकेंगे आवेदन

05 Dec 2025 23:35:21
 
 

DBT 
 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने संकटग्रस्त किसानाें काे तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब गाेपीनाथ मुंडे शेतकरी दुर्घटना सुरक्षा अनुदान याेजना का लाभ किसानाें काे महाडीबीटी पाेर्टल के माध्यम से सीधे ऑनलाइन उपलब्ध हाेगा, जबकि पहले यह लाभ केवल ऑफलाइन ही मिलता था. राज्य के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भारणे ने इस नए फैसले की घाेषणा करते हुए बताया कि इससे राज्य के हजाराें किसानाें काे लाभ मिलेगा. यह याेजना 19 अप्रैल, 2023 काे शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य खेताें में काम करते समय दुर्घटनाग्रस्त हाेने वाले किसानाें या उनके परिवाराें काे तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस याेजना के तहत, किसान की आकस्मिक मृत्यु हाेने पर 2 लाख रुपये और एक आँख या एक अंग के स्थायी नुकसान की स्थिति में 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
 
Powered By Sangraha 9.0