सुषमा स्वराज के पति स्वराज काैशल का निधन

05 Dec 2025 23:31:24
 

death 
 
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति और भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज काैशल का गुरुवार काे निधन हाे गया. दिल्ली भाजपा ने ए्नस पाेस्ट में उनके निधन की जानकारी दी है. दिल्ली भाजपा ने बताया कि स्वराज काैशल का 73 साल की उम्र में 4 दिसंबर काे निधन हाे गया. उनका अंतिम संस्कार आज लाेधी राेड श्मशान घाट पर किया जाएगा.स्वराज काैशल देश के इतिहास में सबसे कम उम्र में राज्यपाल बनने वाले शख्स थे. 1990 में उन्हें मिजाेरम का राज्यपाल बनाया गया था. उस वक्त उनकी उम्र महज 37 साल थी. इसके अलावा काैशल 1998 से 2004 तक हरियाणा से राज्यसभा सांसद भी रहे. सुप्रीम काेर्ट में सीनियर एडवाेकेट रहे. इस दाैरान उन्हाेंने कई हाई-प्राेफाइल केस लड़े. बेटी ने कहा पापा आपका राष्ट्रप्रेम ही हमारा जीवन ह
Powered By Sangraha 9.0