इंडिगाे की 300 फ्लाइट्स रद्द हाेने से यात्रियाें में नाराजगी

05 Dec 2025 23:32:29
 

indigo 
 
इंडिगाे की 300 फ्लाइट्स रद्द हाेने से यात्रियाें में भारी नाराजगी देखी गई.लगातार तीसरे दिन भी दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु सहित देश भर में उड़ानें ठप रहीं. वहीं पुणे में यात्रियाें काे 8 घंटे तक प्लेन का इंतजार करना पड़ा. इसमें करीब 3 यात्री बेहाेश भी हाे गए. जयपुर, हैदराबाद सहित कई शहराें में तीसरे दिन भी अफरा-तफरी मची. तकनीकि गड़बड़ी व स्टाफ की कमी से यात्रियाें का हाल-बेहाल हाे रहा है.एविशन से्नटर के नए सुरक्षा नियमाें की वजह से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगाे लगातार तीसरे दिन भी क्रू की कमी से जूझ रही है. इससे इंडिगाे के ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा है.
 
एक रिपाेर्ट के अनुसार, गुरुवार काे सिर्फ मुंबई,दिल्ली और बेंगलुरु एयरपाेर्ट पर ही इंडिगाे की 250 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. दिल्ली एयरपाेर्ट पर गुरुवार सुबह से इंडिगाे की कुल 95 उड़ानें रद्द हुई हैं.इनमें 48 दिल्ली से जाने और 47 आने वाली घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स थीं. मुंबई में 86 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, जबकि बेंगलुरु में 73 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं. हैदराबाद में लगभग 33 उड़ानें रद्द हुई हैं. जयपुर एयरपाेर्ट पर 4 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं. इंदाैर में 3 उड़ानें रद्द हुई हैं. सूत्र के मुताबिक, शाम तक रद्द हाेने वाली उड़ानाें की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. कई जगह यात्रियाें ने फ्लाइट के इंतजार में पूरी रात एयरपाेर्ट पर ही गुजार दी.
 
दरअसल, डायरेक्टाेरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने सभी एयरलाइंस के लिए 1 नवंबर से पायलटाें और अन्य क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े सुरक्षा नियमाें में बदलाव किए हैं. इसका सबसे ज्यादा असर इंडिगाें एयरलाइन पर पड़ा है. कंपनी दिन भर में लगभग 2,300 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें ऑपरेट करती है. यह संख्या एयर इंडिया के एक दिन में संचालित उड़ानाें की तुलना में लगभग दाेगुनी है. इतने बड़े पैमाने पर, यदि 1020 प्रतिशत उड़ानें भी देर से चलें या रद्द हाें, ताे इसका मतलब हाेता है 200-400 उड़ानें प्रभावित हाेना. हजाराें यात्रियाें के लिए बड़ी मुश्किलें आना. बुधवार काे भी इंडिगाे की 200 से ज्यादा उड़ानाें पर असर पड़ा था. डीजीसी ने 1 नवंबर से पायलटाें और अन्य क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े नियमाें में बदलाव किए हैं.
Powered By Sangraha 9.0