लाेकसभा-राज्यसभा में विपक्ष ने फिर सरकार काे घेरा

05 Dec 2025 23:15:10
 

LS 
 
लाेकसभा और राज्यसभा में गुरुवार काे विपक्ष ने सरकार काे घेरा. प्रदूषण काे लेकर विपक्ष सरकार पर आक्रामक हाे गया और फजीहत की. इस समय सरकार असहाय दिखी. दिल्ली शहर सहित देश के प्रमुख शहराें में जहरीली हवा काे लेकर विपक्ष द्वारा सदनाें में जबर्दस्त प्रदर्शन और नारेबाजी की गई. मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर हमला बाेलते हुए आराेप लगाया - इस सरकार की नीतियां फेल हाे गई हैं, इसलिए इंडियन करेंसी की काेई कीमत नहीं रही.सदन में चाैथे दिन भी प्रश्नकाल चला.केंद्रीय उत्पाद शुल्क पास हाे गया. एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री गड़करी ने कहा - एक साल के भीतर हाइवे पर टाेल वसूली सिस्टम खत्म हाे जायेगा.मुंबई, गाेवा, पुणे-काेल्हापुर हाइवे पर हम खास ध्यान दे रहे हैं. पुणे में नवले ब्रिज पर हाे रही दुर्घटनाओं का समाधान निकाला जायेगा.
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के संकट काे लेकर इंडिया गठबंधन के सांसदाें ने गुरुवार काे संसद भवन परिसर के मकर द्वार के सामने प्रदर्शन कर सरकार से इस पर चर्चा कराने की मांग की.प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की नेता साेनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाड्रा, द्रमुक के टी आर बालू, राष्ट्रवादी कांग्रेस की सुप्रिया सुले सहित कई सांसदाें ने हिस्सा लिया. सांसद हाथाें में बैनर तथा तख्तियां लेकर आये थे और ‘माैसम का मजा लें’ इसका बैनर हाथाें में था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने कुछ दिनाें पहले कहा था माैसम का मजा लीजिए.सांसद नारे लगाते हुए सरकार से संसद में प्रदूषण की समस्या पर चर्चा करने की मांग कर रहे थे. विपक्षी सांसद दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या पर शीतकालीन सत्र में चर्चा कराने की लगातार मांग कर रहे हैं. सदस्याें ने कई बार सदन में भी इस मुद्दे काे उठाने का प्रयास किया और इसकाे लेकर स्थगन प्रस्ताव भी लगातार लाेकसभा अध्यक्ष काे दे रहे हैं.
 
बाद में गांधी ने कहा कि बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं. बुज़ुर्गाे काे सांस लेने में तकलीफ हाे रही है. वाड्रा ने कहा कि किस माैसम का आनंद लें.बाहर का हाल देखिए. साल-दर-साल हालात बदतर हाेते जा रहे हैं. हर साल सिर्फ बयानबाज़ी हाेती है, काेई ठाेस कार्रवाई नहीं हाेती. सरकार काे ठाेस कार्रवाई करनी हाेगी और हम सब उनके साथ खड़े हैं.यह काेई राजनीतिक मुद्दा नहीं है कि हम एक-दूसरे पर उंगली उठाएं.गांधी ने प्रदूषण के संकट काे लेकर बुधवार काे एक अखबार में लेख भी लिखा था, जिसमें खनन की इजाजत देने की सरकार की नीति की आलाेचना की गई थी. लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस समस्या काे लेकर साेशल मीडिया पर कई दिन से सक्रिय हैं. कांग्रेस सांसद विवेक के तन्खा ने राज्यसभा में रुपये में ऐतिहासिक गिरावट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह आम लाेगाें, कंपनियाें और निर्यातकाें तथा आयातकाें काे एक समान प्रभावित कर रहा है.
Powered By Sangraha 9.0