तपाेवन में पेड़ाें काे काटने काे लेकर सरकार में ही घमासान !

05 Dec 2025 23:28:04
 

nak 
 
नासिक तपाेवन में पेड़ाें काे काटने काे लेकर सरकार में विवाद छिड़ गया है.अजीत पवार ने पर्यावरण बचाने पेड़ाें काे ना काटने की सलाह दी है, वहीं राष्ट्रवादी के कई नेता भी पेड़ कटाई के विराेध में है. इसपर बात करते हुए सीएम बाेले कुंभ में आने वाले साधु-संताें, दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं काे सुविधा देना सरकार की जिम्मेदारी है, पर्यावरण के मुद्दे काे लेकर हम भी गंभीर, हमें ज्ञान देने की जरूरत नहीं.आगामी कुंभ मेले की पृष्ठभूमि में तपाेवन में प्रस्तावित पेड़ाें की कटाई काे लेकर नासिक समेत पूरे महाराष्ट्र में विवाद छिड़ गया है. इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ महागठबंधन में भी मतभेद उभर कर सामने आए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तपाेवन में पेड़ाें की कटाई के मुद्दे पर राजनीति न करने की सलाह दी, वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पेड़ाें की कटाई के विराेध में अभिनेता सयाजी शिंदे द्वारा अपनाए गए रुख का समर्थन किया और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता जताई. दूसरी ओर, अब शरद पवार की पार्टी एनसीपी के सांसद भास्कर भागरे ने इस मुद्दे काे सीधे केंद्रीय वन मंत्री के समक्ष उठाया है.
 
सांसद राजाभाऊ वाजे ने भी तपाेवन में पेड़ाें की कटाई का मुद्दा संसद सत्र में उठाने का आश्वासन दिया है. यह विवाद आगे बढ़ने की संभावना है क्याेंकि अजीत पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कुंभ मेला मंत्री गिरीश महाजन के रुख के खिलाफ अपनी राय व्यक्त की, शरद पवार की एनसीपी के डिंडाेरी सांसद भास्कर भागरे ने इस संबंध में केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव काे एक ज्ञापन साैंपा है.आगामी कुंभ मेले में आने वाले साधुओं और महंताें के आवास के लिए पेड़ काटजाएंगे. नासिक निवासियाें ने इसका विराेध किया है और इसके खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है. सांसद भास्कर भागरे ने उल्लेख किया है कि उन्हाेंने नासिक निवासियाें की सार्वजनिक भावना काे केंद्रीय वन मंत्री काे बताने के लिए एक ज्ञापन साैंपा है.सांसद भागरे ने कहा कि केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस मुद्दे पर गाैर करने काआश्वासन दिया है. वर्तमान में, प्रकृति का संतुलन हर जगह गड़बड़ा गया है. कभी प्रचुर मात्रा में वर्षा हाेती है, कभी तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि हाेती है.
Powered By Sangraha 9.0