केंद्र सरकार नहीं चाहती मैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिलूं:राहुल गांधी

05 Dec 2025 23:08:08
 
 

RG 
लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्हाेंने कहा- केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि मैं बाहर से आने वाले लाेगाें से मिलूं्. उन्हाेंने कहा मैं जहां भी जाता हूं वहां ये मैसेज भेज दिया जाता है कि राहुल गांधी से नहीं मिलें. राहुल ने कहा कि वाजपेयी व मनमाेहन सिंह सरकार के जमाने में ऐसा नहीं था. उन्हाेंने कहा-माेदी जी और विदेश मंत्रालय इस नियम का पालन नहीं करते हैं. यह उनकी इनसिक्याेरिटी है. राहुल ने कहा- हमारे सभी के साथ रिश्ते हैं. लीडर ऑफ ऑपाेजिशन एक अलग नजरिया देते हैं.हम भी भारत काे रिप्रेजेंट करते हैं. यह सिर्फ सरकार नहीं करती है. आमताैर पर परंपरा है कि जाे भी बाहर से आता है, वह लीडर ऑफ ऑपाेजिशन से मिलता है.
Powered By Sangraha 9.0