पुण्यधाम आश्रम में 18 जोड़ों के सामूहिक विवाह संपन्न

06 Dec 2025 15:03:10
bsbfd  
शिवाजीनगर, 5 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुण्यधाम आश्रम में आयोजित वार्षिक सामूहिक विवाह समारोह इस वर्ष भी प्रेम, करुणा और सामाजिक संवेदना का सुंदर उदाहरण बनकर सामने आया. महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए 18 जोड़ों ने इस विशेष समारोह में सात फेरे लेकर एक- दूसरे का हाथ थामा. इनमे से 9 दंपति दृष्टिबाधित थे, जिनका विवाह पुण्यधाम आश्रम द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए पूरी तरह निःशुल्क और बिना किसी दहेज के आयोजित किया गया. यह समारोह लगातार 10 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है और अब तक 165 से अधिक विनम्र परिवारों के कन्या-विवाह यहां संपन्न हो चुके हैं. लगभग 2,500 से अधिक लोगों की उपस्थिति से स्थल उत्साह, उमंग और मंगलध्वनियों से गूंज उठा. इस विशेष अवसर अध्यक्ष सीए सदानंद शेट्टी, सचिव घनश्याम जावर, ट्रस्टी गणेश कामठे, प्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती ममता सिंधुताई सपकाल, विजय सोनी, वेिशनाथ तोडकर, तथा सम्माननीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति जैसे महादेव बाबर, गफूर पठाण, वीरसन जगताप, संगीता ताई ठोसर, जलिंदर कामठे और वसंत मोरे उपस्थित रहे. सम्मानित अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को उनके गृहस्थ जीवन की नई शुरुआत हेतु घरेलू उपयोग की सामग्री समेत उपहार भेंट किए.  
Powered By Sangraha 9.0