MIT विश्वशांति गुरुकुल का स्पोर्ट्स फेस्टिवल संपन्न

08 Dec 2025 11:11:57
roggme - riral 
mit

 कोथरुड, 7 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

कोथरुड में एमआईटी वेिशशांति गुरुकुल स्कूल का सालाना स्पोर्ट्स फेस्टिवल बड़े जोश के साथ खत्म हुआ. इस इवेंट में मशहूर माउंटेनियर उमेश जिरपे, शौर्य चक्र विजेता रिटायर्ड कर्नल सचिन रंदाले, नेशनल जिम्नास्टिक प्लेयर और कोच संदीप जोशी, बॉडी बिल्डर प्रथमेश गुप्ते और पूर्व बैडमिंटन प्लेयर मुद्रा गुप्ते मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. प्रिंसिपल जितेंद्र खैरनार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. स्पोर्ट्स फेस्टिवल में योग, परेड, दौड, टगऑफ- वॉर, मल्लखंब, ऑब्सटेकल कोर्स जैसे पारंपरिक खेलों के साथ-साथ जुरबा, कराटे, बास्केटबॉल और फुटबॉल जैसे कॉम्पिटिशन भी शामिल थे.

इसके अलावा, छात्रों ने लेजिम, कवायत और स्पोर्ट्स मटीरियल पर आधारित अलगअलग डांस फॉर्म्स की अपनी रिदमिक परफॉर्मेंस से दर्शकों की तारीफें बटोरीं. छात्रों की प्रतियोगिता के कॉम्पिटिशन के बाद, पैरेंट्स के लिए रखी गई गतिविधियों में मौजूद पेरेंट्स ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मौजूद अतिथियों ने शारीरिक स्वास्थ्य, नेतृत्व के गुण, हौसला और आत्मवेिशास बढ़ाने में खेलों की अहमियत पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में एमआईटी वेिशशांति गुरुकुल स्कूल की एकेडमिक हेड शीतल वर्मा, वाइस प्रिंसिपल मृदुला नाइक के साथ श्रीप्रिया प्रतिभा और गजानन घुगे आदी मौजूद थे. फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की हेड सुजाता क्षीरसागर और शिक्षकों के सहयोग और छात्रों के सम्मिलित होने से स्पोर्ट्स फेस्टिवल सफल रहा.
Powered By Sangraha 9.0