पत्तेदार सिब्जयों से सजे दगडूसेठ गणपति

09 Dec 2025 15:28:28

bfbf 
बुधवार पेठ, 8 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

संकष्टी चतुर्थी के मौके पर, श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में रविवार (7 दिसंबर) को हरियाली का संदेश देते हुए एक अनोखी सजावट बनाई गई. श्रद्धालुओं के लाडले बप्पा को 21 तरह की ताजी और आकर्षक सब्जियां चढ़ाई गईं. इस सजावट में मेथी, धनिया, शेपू, लाल माठ, लाल और सफेद मूली, पुदीना, प्याज, कड़ी पत्ता, पत्तेदार साग जैसी कई सब्जियां सजाई गई थीं. इस सजावट को देखने और बाप्पा के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. मार्केटयार्ड में फल और सब्जी बेचने वाले राजेंद्र सूर्यवंशी ने सजावट की. प्रकाश ढमढेरे और नितिन जामगे ने इसमें सहयोग किया, वहीं सरपाले बंधु ने आरास तैयार करने में मदद की. इस मौके पर मकिसान खुश रहेंफ ऐसी प्रार्थना भी की गई. बताया गया कि सुबह गायक कृपा किरण नाइक और उनके साथियों ने स्वराभिषेक के जरिए गायन सेवा के बाद, लाडले बाप्पा के लिए मंदिर में महाअभिषेक और गणेश यज्ञ जैसे कई कार्यक्रम भी किए गए. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल ने मंदिर में संकष्टी चतुर्थी के मौके पर इसका आयोजन किया. इस मौके पर डॉ. सुनील काले, ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने, ट्रस्टी, पदाधिकारी, मंडल कार्यकर्ता मौजूद थे.  
Powered By Sangraha 9.0