महाराष्ट्र की ऐतिहासिक यात्रा का ‘लाेकराज्य’ अब एक ्निलक पर

09 Dec 2025 21:11:29
 

lok 
 
महाराष्ट्र की स्थापना के बाद लाेकप्रशासन के माध्यम से विकसित आयाम, समयानुसार बनी लाेककल्याणकारी नीतियां और राज्य की विभिन्न ऐतिहासिक घटनाएं इन सभी का दस्तावेज ‘लाेकराज्य’ मासिक के माध्यम से समय-समय पर संकलित किया गया है. यह बहुमूल्य ऐतिहासिक धराेहर अब डिजिटल स्वरूप में, अंकानुसार उपलब्ध कराई जा रही है और शीघ्र ही इसे गूगल तथा अन्य प्लेटफाॅर्माें के माध्यम से पाठकाें व शाेधकर्ताओं तक पहुंचाया जाएगा, ऐसी जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क महासंचालनालय के प्रधान सचिव तथा महानिदेशक ब्रिजेश सिंह ने दी.नागपुर में आयाेजित शीतकालीन अधिवेशन के अवसर पर ‘लाेकराज्य’ के दुर्लभ अंकाें की प्रदर्शनी का उद्घाटन तथा प्रथम चरण में डिजिटलाइज किए गए 50 दुर्लभ अंकाें का लाेकार्पण प्रधान सचिव ब्रिजेश सिंह के हस्ते किया गया.
 
विधानभवन परिसर में आयाेजित इस कार्यक्रम में प्रभारी उपसचिव अजय भाेसले, संचालक (सूचना प्रशासन) किशाेर गांगुर्डे, नागपुर विभाग के संचालक (सूचना) गणेश मुले, संचालक (सूचना व जनसंपर्क) गाेविंद अहंकारी, कक्ष अधिकारी युवराज साेरेगांवकर, जिला सूचना अधिकारी विनाेद रापतवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.महाराष्ट्र के लाेकप्रशासन और राज्य स्तर पर लिए गए नीति-निर्णयाें के प्रति पूरे देश में आकर्षण रहा है. राज्यशास्त्र और इतिहास के शाेधकर्ताओं के लिए महाराष्ट्र के विकास और संरचना से जुड़े विभिन्न निर्णयाें का विवरण ‘लाेकराज्य’ के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है.यह विस्तृत दस्तावेज जाे महाराष्ट्र का विकास और ऐतिहासिक विरासत का संकलन है .अब दुनिया के हर व्यक्ति काे एक क्लिक पर उपलब्ध कराया जाएगा, ऐसा प्रतिपादन प्रधान सचिव तथा महानिदेशक ब्रिजेश सिंह ने किया.
Powered By Sangraha 9.0