उदयन माने प्राॅप वेलफेयर एसोिसएशन के अध्यक्ष बने

09 Dec 2025 15:24:58
  
bfdb
शिवाजीनगर, 8 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

 दि प्रोफेशनल रिअल्टर्स ऑफ पुणे (प्रॉप) वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष के रुप में उदयन माने चुने गए हैं. उनके साथ तनुज नगरानी और नीरज सिंह उपाध्यक्ष, मनीष दीडमिशे सचिव और मुरली रमणी को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. संगठन की 202527 के कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन हाल ही में किया गया है. नई कार्यकारिणी में निदेशक के रूप में एड. महेश यादव (प्रॉप ग्रोथ), दिनेश राठी (ट्रेनिंग एवं मेंटरशिप सर्कल्स), विक्रम मलिक (बिजनेस एक्सचेंज एवं क्रॉस सेल), सारंग मद्रेवार (खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां), रवींद्र यादव (डिजिटल, पीआर एवं मीडिया) तथा प्रीत कोहली (इवेंट्स, एंगेजमेंट एवं नेटवर्किंग) को मनोनीत किया गया है. गतवर्ष के अध्यक्ष दर्शन चावला, संस्थापक अध्यक्ष किशन मिलानी व खालिद मेनन सलाहकार मंडल में शामिल रहेंगे, जबकि एनएआर इंडिया के चेयरमैन रविवर्मा संगठन को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. उदयन माने ने बताया कि प्रॉप के सभी सदस्य रेरा पंजीकृत हैं और रेरा परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, जिससे वे विभिन्न शहरों में गुणात्मक रियल एस्टेट सेवाएं देने में सक्षम हैं. नरडे को और क्रेडाई के साथ हमारी द्विपक्षीय संबद्धता उद्योग के समन्वय एवं नीतिगत संवाद को और मजबूत करती है.
Powered By Sangraha 9.0