हिंजवड़ी, 27 फरवरी (आ.प्र.) गुणवत्तापूर्ण बिजली सेवाएं और ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए, महावितरण के पिंपरी विभाग के सांगवी उपविभाग को विभाजित किया गया है और एक नया हिंजवड़ी उपविभाग बनाया गया है. इसके साथ ही पिंपले गुरव, पिंपले निलख, वाकड़ और हिंजवड़ी एमआईडीसी में 4 शाखा कार्यालय बनाए गए हैं. नवगठित हिंजवड़ी उप-विभागीय कार्यालय और 4 नए शाखा कार्यालयों में कुल 88 नए तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों को मंजूरी दी गई है. महावितरण ने एक परिपत्र जारी कर दी मंजूरी पुणे सर्कल के अंतर्गत पिंपरी डिवीजन के सांगवी उपखंड में पहले 3 शाखा कार्यालय थे, जिनके नाम सांगवी, ताथवड़े और हिंजवड़ी हैं. विभिन्न सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के आईटी हब के साथ-साथ बिजली सहित नए बिजली कनेक्शनों की बढ़ती मांग के कारण, पुणे सर्कल के मुख्य अभियंता राजेंद्र पवार ने सांगवी उपविभाग के विभाजन और एक नए हिंजवड़ी उपविभाग और 4 नए शाखा कार्यालयों के निर्माण के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा था. महावितरण ने हाल ही में एक परिपत्र जारी कर इसे मंजूरी दी है. नए हिंजवड़ी उप-विभागीय कार्यालय में 12 पद स्वीकृत नए हिंजवड़ी उप-विभागीय कार्यालय में 12 पद स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, सहायक लेखाकार का एक-एक पद, निचले और उच्च स्तर के क्लर्क के 6 पद तथा मुख्य तकनीशियन और चपरासी का एक-एक पद शामिल है. इसके अलावा, नवनिर्मित पिंपले गुरव, पिंपले निलख, वाकड़ और हिंजवड़ी एमआईडीसी शाखा कार्यालयों में सहायक अभियंता, प्रधान तकनीशियन, वरिष्ठ तकनीशियन और तकनीशियन, कनिष्ठ कार्यालय सहायक के 19-19 पद स्वीकृत किए गए हैं.
सांगवी उपविभाग में 4 शाखा कार्यालय
सांगवी उपविभाग के पुनर्गठन में, सांगवी उपविभाग में अब 4 शाखा कार्यालय होंगे, जिनके नाम हैं सांगवी, पिंपले गुरव (नया), पिंपले निलख (नया) और वाकड़ (नया), जबकि नए हिंजवड़ी उपविभाग में 3 शाखा कार्यालय होंगे, जिनके नाम हैं ताथवड़े, हिंजवड़ी और हिंजवड़ी एमआईडीसी (नया). पिछले सांगवी उपविभाग में कुल 2 लाख 56 हजार ग्राहक थे. पुनर्गठन के बाद सांगवी उपविभाग में 1 लाख 40 हजार और नए हिंजवड़ी उपविभाग में 1 लाख 16 हजार बिजली उपभोक्ता होंगे.
बिजली और ग्राहक सेवा बेहतर होगी अब तक पुणे सर्कल में 3 उप-विभाग, हिंजवड़ी, चाकण एमआईडीसी और भोसरी-2 के साथ-साथ 11 शाखा कार्यालय और 88 नए पद बनाए गए हैं. बिजली उपभोक्ताओं और जन प्रतिनिधियों की ओर से हिंजवड़ी आईटी हब के लिए एक नए उपविभाग और शाखा कार्यालय की मांग की जा रही थी. एक बार यह पूरा हो जाएगा तो बिजली और ग्राहक सेवा और भी बेहतर गुणवत्ता की होगी. - राजेंद्र पवार, मुख्य अभियंता, पुणे सर्कल