140 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ हिंदू भूषण' का पाद्यपूजन
संभाजी महाराज की वेिश की सबसे ऊंची पूर्णाकृति प्रतिमा का निर्माण कार्य अंतिम चरण में
01-Mar-2025
Total Views |
पिंपरी, 28 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
हिंदवी स्वराज्य के दूसरे छत्रपति धर्मवीर संभाजी महाराज की वेिश की सबसे ऊंची पूर्णाकृति प्रतिमा का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है. शिव-शंभू प्रेमी युवाओं के लिए प्रेरणा स्थल बनने जा रही इस ‘स्टैच्यू ऑफ हिंदू-भूषण' का शुक्रवार को विधिवत पाद्यपूजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं प्रखर हिंदुत्ववादी विधायक महेश लांडगे की संकल्पना से बोऱ्हाडेवाड़ी-मोशी में छत्रपति संभाजी महाराज की इस वेिश की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण कार्य जारी है. प्रतिमा के चबूतरे का काम पूरा हो चुका है, और जहां प्रतिमा स्थापित की जाएगी, वहां शुक्रवार को पाद्यपूजन किया गया. इस मौके पर मोशी-बोऱ्हाडेवाड़ी के ग्रामीणों समेत शिव-शंभू विचारधारा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. स्टैच्यू ऑफ हिंदू-भूषण यानी छत्रपति संभाजी महाराज की सबसे ऊंची प्रतिमा के निर्माण का सौभाग्य प्राप्त होना मेरे लिए गर्व की बात है. यह प्रतिमा पिंपरी-चिंचवड़ के साथ पूरे महाराष्ट्र को गौरवान्वित करेगी. भव्य पूर्णाकृति प्रतिमा के साथ ‘शंभू सृष्टि'भी विकसित की जा रही है. यह स्मारक हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव प्रेरणा देता रहेगा.
स्टैच्यू ऑफ हिंदू भूषण की विशेषताएं छत्रपति संभाजी महाराज की प्रतिमा की ऊंचाई: 140 फीट चबूतरे की ऊंचाई: 40 फीट सरसेनापति हंबीरराव मोहिते की प्रतिमा: 10 फीट सरदार एवं मावले (कुल 16 प्रतिमाएं): प्रत्येक 10 फीट ओपन-एयर थिएटर और ऐतिहासिक प्रसंगों पर आधारित ब्रॉन्ज म्यूरल्स एलईडी स्क्रीन पर शंभूराजे की गाथा का प्रसारण चलचित्र, प्रकाश योजना और होलोग्राफिक प्रेजेंटेशन की व्यवस्था यह भव्य स्मारक छत्रपति संभाजी महाराज की शौर्यगाथा को जीवंत करेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा.