कृष्णा दीदी अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित

रोटरी क्लब, निगड़ी ने शांति और सद्भाव को बढ़ावा के लिए पुरस्कार दिया

    13-Mar-2025
Total Views |

aaaa



 पुणे, 12 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


रोटरी क्लब, निगड़ी ने शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए साधु वासवानी मिशन की प्रमुख दीदी कृष्णा कुमारी को अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित किया. यह पुरस्कार समारोह मंगलवार, 11 मार्च को शाम 7:00 बजे चिंचवड़ स्थित एल्प्रो सिटी स्क्वेयर के एल्प्रो ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था. समारोह की शुरुआत में निगड़ी रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सुहास ढामले ने सभी का स्वागत किया और इस बात पर जोर दिया कि दीदी कृष्णा कुमारी ने अनगिनत व्यक्तियों को आगे बढ़ने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है. डीजीएन रोटेरियन नितिन ढामले ने रोटरी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला, जिसमें शांति के दूतों को बढ़ावा देना शामिल है.

शांति निदेशक रोटेरियन रानू सिंघानिया ने दीदी कृष्णा कुमारी का परिचय दिया और उन्हें एक ऐसी व्यक्तित्व के रूप में प्रस्तुत किया, जिन्होंने गहरी भावनात्मक और आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता के साथ शांति और करुणा का प्रसार किया. अपने संबोधन में दीदी कृष्णा कुमारी ने कहा कि यह सम्मान मेरे गुरु - साधु वासवानी और दादा जे.पी. वासवानी के मार्गदर्शन और शिक्षाओं का परिणाम है. उन्होंने मुझे ‌‘शांति के सच्चे पैगम्बर‌’ तक पहुंचाया.

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के कई गणमान्य सदस्य और रोटेरियन भी उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से प्रमुख अध्यक्ष आरटीएन सुहास ढामले, सचिव आरटीएन रवीन्द्र कदम, निदेशक आरटीएन रानू सिंघानिया, डीजीएन आरटीएन नितिन ढामले, आरटीएन राकेश सिंघानिया, आरटीएन सुजाता ढामले, आरटीएन ईेशर ठाकुर और अन्य प्रतिष्ठित रोटेरियन शामिल थे. यह आयोजन शांति और सद्भाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.