पुणे, 12 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना तथा च्वॉइस कॉलेज, पुणे द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं पुण्यलोका लोकमाता अहिल्यादेवी की 300वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह दो-दिवसीय समारोह शनिवार 8 और रविवार 9 मार्च को पूना कॉलेज में आयोजित किया गया था. इसमें राष्ट्रीय संगोष्ठी, अखिल भारतीय बहुभाषी कवि सम्मेलन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं दायित्व तथा लोकमाता अहिल्यादेवी नारीशक्ति सम्मान समारोह जैसे महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए थे. राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी तथा प्राचार्य डॉ. आफताब अनवर शेख के मार्गदर्शन में यह 8वां राष्ट्रीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान शिक्षा, साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चवाकुल रामकृष्ण राव (अध्यक्ष, हिंदीप्रेमी मंडल, हैदराबाद), विशिष्ट अतिथि डॉ. भावना गुप्ता (साहित्यकार, पुणे), मुख्य वक्ता डॉ. प्रभु चौधरी (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) एवं सत्र अध्यक्ष डॉ. आफताब अनवर शेख (प्राचार्य, च्वॉइस कॉलेज, पुणे) उपस्थित रहे. इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि बीरेंद्र कुमार यादव (साहित्यिक, पटना ), सुधीर मिश्र (साहित्यकार, पुणे), विशिष्ट अतिथि डॉ. निर्मलासिंह राजपूत (प्रदेश संयोजक), शाकिर शेख, हिंदी विभागाध्यक्ष, पूना कॉलेज, मुख्य वक्ता श्रीमती सुवर्णा जाधव (राष्ट्रीय मुख्य संयोजक, पुणे) एवं सत्र अध्यक्ष डॉ. अरुणा शुक्ला (राष्ट्रीय संयोजक) च्वॉइस कॉलेज, पुणे के सचिव अहमद जहागीरदार ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष तावड़े (कवि, ठाणे, महाराष्ट्र), अध्यक्ष सुवर्णा जाधव एवं संयोजक डॉ. मुमताज पठान (पुणे) डॉ. भाग्यश्री दायमा (पुणे), विशिष्ट अतिथि डॉ. निर्मलासिंह पुणे), डॉ. सुषमा कोंडे (प्रदेश उपाध्यक्ष), अध्यक्ष डॉ. रणजीतसिंह अरोरा (राष्ट्रीय प्रवक्ता) च्वॉइस कॉलेज, पुणे के प्रभारी इमरान जहागीरदार, इरफान जहागीरदार उपस्थित रहे.