तुलसीबाग, 12 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
महिला सशक्तिकरण की प्रक्रिया में न केवल आर्थिक स्वतंत्रता, बल्कि संस्कृति और नैतिक मूल्यों का संरक्षण भी महत्वपूर्ण है. आज की व्यस्त जीवनशैली में महिलाओं को व्यवसाय या नौकरी करते समय केवल पैसा कमाने पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए. वरिष्ठ उद्यमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शोभा धारीवाल ने भावना व्यक्त करते हुए कहा कि इसके साथ ही इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि बच्चों में अच्छे संस्कार कैसे डाले जाएं. वह पुणे में सम्मान के चौथे गणपति श्री तुलसीबाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं. इस कार्यक्रम में मंडल की शताब्दी रजत जयंती के अवसर पर इस अवसर पर महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया. यहां मृणाली रासने, ढोल ताशा फेडरेशन के अध्यक्ष पराग ठाकुर, शतकोत्तर रजत जयंती वर्ष के स्वागताध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल, विश्रामबाग पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजयमाला पवार, मंडल के अध्यक्ष विकास पवार, कोषाध्यक्ष नितिन पंडित, उपाध्यक्ष विनायक कदम, अभिनेत्री वालके उपस्थित थीं. कृष्णकुमार गोयल ने कहा कि महिलाओं की उपलब्धियां महान हैं. हमें उनका आभारी होना चाहिए. महोत्सव के तहत पूरे वर्ष सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में महिला उद्यमियों सारिका पाठक और सोनल गांधी को सम्मानित किया गया. साथ ही महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और स्वरोजगार के लिए सरकारी योजनाओं पर सूचना प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.