लाल मिट्टी कुश्ती को पुनर्जीवित करना जरूरी

22 Mar 2025 14:22:37
 
 
bfbdf

लातूर, 21 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

आधुनिक समय में भी लाल मिट्टी से प्रेम करनेवाले डॉ. वेिशनाथ कराड कुश्ती को सही मायनों में पुनर्जीवित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं, ऐसे शब्दों में हिंदकेसरी दीनानाथ सिंह ने सराहना की है. वह लातूर के रामेेशर (रुई) में राज्यस्तरीय महाराष्ट्र कुश्ती महा-वीर टूर्नामेंट 2025 के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. वेिश शांति केंद्र (आलंदी), मायर्स एमआईटी, प्राचीन यज्ञ भूमि रामेेशर (रुई) ग्रामवासी और राष्ट्रधर्म पूजक दादाराव कराड की स्मृति में महाराष्ट्र राज्य कुश्ती संघ की स्वीकृति से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है. संत एकनाथ महाराज षष्ठी के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विधायक रमेश कराड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. साथ में महाराष्ट्र केसरी अप्पासाहेब कदम, शिव छत्रपति पुरस्कार विजेता विष्णुतात्या जोशीलकर, रामेेशर के पूर्व सरपंच तुलसीराम दा. कराड, काशीराम दा. कराड समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.डॉ. वेिशनाथ दा. कराड ने कहा, यह गर्व की बात है कि वेिश स्तर के पहलवान रामेेशर (रुई) के छोटे से गांव में आ रहे हैं. यह खेल पारंपरिक है और लोगों को एक साथ लाता है. यह प्रतियोगिता 18 वर्षों से चल रही है. बताया गया है कि, इस प्रतियोगिता में राज्य भर से लगभग 200 पहलवान भाग लेंगे. रामेेशर रुई के जुनैद पठान ने कोल्हापुर के अभिषेक जोगदंड को हराकर उद्घाटन कुश्ती में विजय प्राप्त की. कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश थोरवे ने किया. प्रो. विलास कथ्यूरे ने आभार व्यक्त किया.  
 
 
Powered By Sangraha 9.0