शिवाजीनगर, 21 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
महा एनजीओ फेडरेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वाली 25 समर्पित महिलाओं को ‘राजमाता जिजाऊ पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. इस समारोह में किशोरी गद्रे, मनीषा सोनवणे, अलका गुजनाल, स्मिता गायकवाड़, प्रीति मराठे, वैष्णवी पाटिल, अदिति देवधर, सीमा सपकाल, अनुराधा टल्लू, शिल्पा भट्टड, स्नेहल जगताप, सिद्धि क्षीरसागर, मीरा वानखेड़े, चंद्रकला गावित, किरण माशालकर, अनीता टापरे, डॉ. सोनाली शिंदे, डॉ. विनीता आपटे, डॉ. जान्हवी हासे, स्नेहा देव, छाया अबक, सोनल डूंगरवाल, शीतल पाटिल, अर्चना गुंडारे और अनुराधा भटकर को सम्मानित किया गया. माहेेशरी विद्या प्रचारक मंडल (मॉडल कॉलोनी) में आयोजित कार्यक्रम में स्वाति शेखर मुंदड़ा ने ये पुरस्कार प्रदान किए. कार्यक्रम की अध्यक्षता महा एनजीओ फेडरेशन के संस्थापक और महाराष्ट्र गोसेवा आयोग के अध्यक्ष शेखर मुंदड़ा ने की. यहां निर्देशक योगेश बजाज, अपूर्वा करवा और कोमल गांधी समेत गणमान्य उपस्थित थे. विजय वरुडकर ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी. फेडरेशन के वरिष्ठ निदेशक मुकुंद शिंदे ने आभार व्यक्त किया.