िवप्र फाउंडेशन का होली मिलन समारोह संपन्न

पिंपरी के ला फन्टासिया गार्डन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन ः मुंबई की गायिका रितु शर्मा ने मधुर गीतों से समां बांधा

    24-Mar-2025
Total Views |
 
 vi
 
पिंपरी, 23 मार्च (आ.प्र.)
 
विप्र फाउंडेशन महाराष्ट्र जोन-12सी द्वारा पिंपरी के एच.ए. कॉलोनी में भव्य होली मिलन समारोह संपन्न हुआ. बृजमोहन शर्मा एवं अनिल शर्मा तथा श्रीमती सुनील शर्मा की अगुवाई में आयोजित होली स्नेह सम्मेलन में सैकड़ों विप्रजन शामिल हुए. कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारी उपाध्यक्ष आर.बी. शर्मा (औरंगाबाद) एवं उनकी टीम, संगठन महामंत्री डॉ. सुनील शर्मा सीए, मुंबई विशेष रुप से उपस्थित रहे. विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा वीडियो संदेश के जरिए शामिल हुए. उन्होंने सभी विप्र बंधुओं को होली की शुभकामनाएं दीं. पिंपरी-चिंचवड़, पुणे की सभी ब्राह्मण संस्थाओं ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग दिया. विप्र होली मिलन कार्यक्रम में विधायक महेश लांडगे, आण्णा बनसोड़े, उमाताई खापरे, अमित गोरखे सहित ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के चेयरमैन प्रमोद भावसार, गौड़ ब्राह्मण संगठन के अध्यक्ष कैलाश शर्मा विशेष रुप से मौजूद रहे.
 vi
 
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए कार्यान्वित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिनमें विप्र शिक्षा निधि सभी ब्राह्मण समाज के युवाओं को शिक्षित करने हेतु उपलब्ध कराई जाती है. हर साल 500 मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए लोन प्रदान किया जाता है. परशुराम कुंड - अरुणाचल प्रदेश में अत्यंत प्राचीन, जागृत तथा रमणीय स्थान है, जहां भगवान परशुराम ने अपना रक्तरंजित परशु परिष्कृत किया था. विप्र फाउंडेशन ने भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित की है. यहां यात्री निवास, गौशाला आदि का काम जारी है. गौसेवा हेतु गौशाला निर्माण, गोचर भूमि का आबंटन, प्रतिदिन गोसेवा, गोदान आदि के कार्य देशभर में किए जा रहे हैं.
 
vi
 
विप्र फाउंडेशन के सभी ब्राह्मण व्यापारियों को एक साथ जोड़ने, प्लेटफॉर्म भी बनाया है. जो पूरे देश में कार्यरत है. इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ परशुराम कॉन्शियसनेस के माध्यम से भगवान श्री परशुराम के जीवन मूल्यों और अवदानों को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है. पिंपरी में संपन्न हुए इस होली मिलन समारोह में मुंबई की गायिका रितु शर्मा ने अपने मधुर गीतों से समां बांधा. कार्यक्रम के सफल संयोजन हेतु अनिल शर्मा (अध्यक्ष, पिंपरी-चिंचवड़), सुनीता शर्मा (अध्यक्षा, पिंपरी-चिंचवड़), पुरुषोत्तम लाटा (अध्यक्ष, पुणे), उर्मिला शर्मा (अध्यक्षा पुणे) एवं विप्र फाउंडेशन पिंपरी-चिंचवड़ व पुणे शहर कार्यकारिणी सदस्यों ने विशेष परिश्रम किए. विशाल रामावत ने अपनी चिरपरिचित शैली में मंच का संचालन किया.