युवाओं में जागरुकता हेतु ‌‘युगान्तर 2047‌’ का आयोजन आज

सेना और पुनीत बालन ग्रुप का कार्यक्रम; युवाओं को सेना में शामिल होने प्रोत्साहन मिलेगा

    24-Mar-2025
Total Views |

bbbb



 शिवाजीनगर, 23 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
  
राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना की भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पुणे में युगांतर 2047 का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम सेना में विभिन्न कैरियर के अवसरों पर प्रकाश डालकर युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण है, जो भारतीय सेना के पुणे भर्ती प्रभाग और पुनीत बालन ग्रुप के सहयोग से आयोजित किया जाएगा. पुणे के प्रतिष्ठित संस्थानों के लगभग 3,000 कॉलेज छात्र इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जो सोमवार (24 मार्च) को सुबह 10:30 बजे स्वारगेट स्थित गणेश कला क्रीड़ा मंच पर आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम युवा, योग और प्रौद्योगिकी विषय पर केंद्रित होगा. इस कार्यक्रम में कई आकर्षण हैं, जैसेकि वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों द्वारा प्रेरक व्याख्यान, भारतीय सेना में शामिल होने संबंधी सूचना सत्र, कैडेटों द्वारा परिवर्तन के अपनी यात्रा के अनुभव साझा करना, प्रसिद्ध वक्ता जया किशोरी द्वारा विशेष प्रेरक व्याख्यान, आधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकी को प्रदर्शित करने वाली हथियारों की प्रदर्शनी, प्रख्यात मनोवैज्ञानिक अमित कलंत्री द्वारा प्रस्तुति और सबली-द बैण्ड द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यक्रम की मेजबानी आरजे तरुण करेंगे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत ‌‘राष्ट्र निर्माण की ओर‌’ शीर्षक से एक प्रेरक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना की भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाना और सेना में विभिन्न कैरियर के अवसरों पर प्रकाश डालना है. भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए, यह कार्यक्रम उन्हें यह विचार देगा कि वे किस प्रकार सार्थक योगदान दे सकते हैं.
 
राष्ट्रीय सेवा के अवसर का एक मंच ‌
 
 
 

bbbb 
 
 ‘युगांतर 2047‌’ महज एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि युवाओं के लिए भारतीय सेना के चरित्र से जुड़ने, उसके मूल्यों को समझने और राष्ट्र सेवा के अवसरों को तलाशने का एक मंच है. यह पहल भारत के भविष्य को आकार देने में अनुशासन, नेतृत्व और नवाचार के महत्व पर प्रकाश डालती है.
 
- पुनीत बालन, अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप
  
गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने का प्रयास
 
यह आज की युवा पीढ़ी को भारत के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. इस कार्यक्रम में भारतीय सेना की ताकत और आत्मनिर्भर भारत के लिए सेना द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी जाएगी. इस कार्यक्रम में एनडीए के छात्र अपने अनुभव साझा करेंगे. युवा, योग और प्रौद्योगिकी विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में आपका स्वागत है.
 
-मेजर जनरल योगेश चौधरी, (वीएसएम, एडीजी, जेडआरओ)