मिथिला समाज संस्था द्वारा बिहारदिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया !

    25-Mar-2025
Total Views |
 
 mi
पुणे, 24 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मिथिला समाज संस्था, पुणे द्वारा एक भारत, श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत बिहार दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर दरभंगा के लोकप्रिय सांसद गोपाल ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके साथ भाजपा बिहार प्रदेश सह- कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा नेता जितेंद्र सिंह, बिहार भाजपा नेता श्रवण चौधरी और उदय शंकर चौधरी भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में वाघोली ग्राम के पूर्व सरपंच रामभाऊ दाभाड़े, समाजसेवी संदीप आबा सातव और भाजपा वाघोली शहर अध्यक्ष विजय जाचक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. मिथिला समाज संस्था, पुणे की अध्यक्षा श्रीमती संगीता पवन चौधरी, सचिव ऋषि झा, कोषाध्यक्ष अजय मिश्रा, उपसचिव सुमन झा, महासचिव गणेश झा, संस्थापक सदस्य पवन चौधरी और कार्यक्रम संयोजक परेश ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस आयोजन में उपस्थित रहे.
 
मुख्य अतिथि सांसद गोपाल ठाकुर ने बिहारवासियों से अपील की कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बिहार अवश्य जाएं और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्यों ने सांसद के समक्ष पुणे से दरभंगा के लिए नियमित ट्रेन संख्या 11033/11034 सेवा एवं पुणे से दरभंगा के लिए दैनिक हवाई सेवा शुरू करने की मांग रखी. सांसद ने ओशासन दिया कि वे दिल्ली पहुंचकर रेल मंत्री से मिलकर पुणे-दरभंगा ट्रेन को प्रतिदिन चलाने के लिए अनुरोध करेंगे. इस भव्य आयोजन की सफलता में संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसने इस कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया.